Shaheed Bhagat Singh Physical Academy
शहीद भगतसिंह यूथ फाउंडेशन एंड सोसायटी एक सामाजिक संस्था है जो कि मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में स्थित है, इस संस्था के द्वारा ही युवाओ को स्वावलंबन बनाने,स्वस्थ बनाने से लेकर रोजगार की उपलब्धता की दृष्टि से निःशुल्क शहीद भगतसिंह फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से पुलिस उपनिरीक्षक(SI), कांस्टेबल, सेना(ARMY), सीआईएसएफ(CISF), रेल्वे पुलिस(RPF), बीएसएफ(BSF) के फिजिकल टेस्ट की तैयारी निःशुल्क कराई जाती है ।
यह संस्था विगत 5 वर्षों से निःशुल्क संचालित है एवं इस संस्था ने अभी तक 80 से भी ज्यादा पुलिस उपनिरिक्षक, कांस्टेबल, आर्मी में सफल परिणाम दिए हैं, यह मध्यप्रदेश का सर्वोत्तम और अत्यधिक परिणाम देने वाली संस्था है। इस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षित प्रशिक्षण प्राप्त अनुभवी प्रशिक्षिक (coach) द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है जो कि सम्पूर्ण रूप से वैज्ञानिक पद्धति से दी जाती है। प्रतियोगी फिजिकल परीक्षाओ के साथ-साथ एथलेटिक्स, हैंडबाल,मैराथन, कबड्डी, खो-खो,फुटबॉल,एवं अन्य खेलो की भी ट्रेनिंग कुशल प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क दी जाती है एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की लिखित परीक्षा की भी तैयारी निःशुल्क करायी जाती है।
हमारे प्रशिक्षक–
डॉ. पंकज शर्मा
पी.एच.डी, एम.फिल, डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग, एम.पी.एड.,बी.पी.एड,पी.जी.डी.सी.ए., बी.एस.सी
Registrations have started to join Shaheed Bhagat Singh Physical Academy, go from the link given below and fill the form and join the training.
Upcoming Virtual Event
Digital Marketing Strategies Summit Virtual Event 2022, organized by SAIBABA EDUTECH, will take place on 21st July 2022. Digital Marketing Strategies Summit Virtual Event 2022 is the premier online event for freshers marketers like you – a unique opportunity to engage in 2 days of interactive learning and insightful discussion to find solutions to the social media and digital marketing challenges affecting your bottom line.