About us
‘साईंबाबा एजुटेक’ (ISO 9001:2015) की स्थापना 17 मार्च 2017 को हुई थी। तब से, हम मप्र & छग पी.एस.सी. लोकसेवा आयोग परीक्षा और राज्य स्तरीय पीईबी/व्यापम परीक्षाओं की तैयारी के लिए शीर्ष विकल्पों में से एक रहे हैं।
साईंबाबा एजुटेक का उद्देश्य आने वाले वर्षो में सभी लोगो तक उच्च एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा को पहुँचाना और उनके रूचि के हिसाब से उनके कौशल विकास को बढ़ाना है। जिससे आने वाला भविष्य कुशल, समृद्ध और विनम्र बन सकें क्योकि विद्या ही सबसे बड़ा धन होती है।
साईबाबा एजुटेक की ऑनलाइन क्लासेस के साथ 2 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी नियमित रूप से प्लेटफार्म पर हमारे मोबाइल एप्लीकेशन, चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से तैयारी कर रहे है। विशेष रूप से हमने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में क्लॉस और नोट्स का प्रारूप रखा है, जिससे विद्यार्थियों को वैज्ञानिक तरीके से तैयार किये गए नोट्स/किताब के माध्यम से तैयारी करने में आसानी हो रही है।
Founder & Managing Director of SaiBaba EduTech Pvt. Ltd.
मूल रूप से अध्यापक व लेखक शुभम तिवारी की गहरी रुचि विविध विषयों को पढ़ने और अनुसंधान करने में रही है। उन्होंने आरजीपीवी विश्वविद्यालय से माइनिंग इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया, उसके बाद विषय-परिवर्तन करके भूविज्ञान में बी.एससी. तथा राजनीतीशास्त्र एवं इतिहास में एम.ए. किया। मनोविज्ञान, सामाजिक मुद्दे और हिन्दू स्टडीज़ उनकी रुचि के अन्य विषय हैं।
शुभम तिवारी ने व्यावसायिक जीवन की शुरुआत 2017 में अध्यापन-कार्य से की थी। उसके बाद उन्होंने जुलाई-2022 में ‘साईबाबा एजुटेक प्रा. लि. कम्पनी’ की स्थापना की। आजकल वे अध्यापन कार्य के साथ-साथ अपने न्यूज़ पोर्टल ‘भारत न्यूज़ टुडे’ के लिये प्रधान सम्पादक की भूमिका भी निभा रहे हैं और ‘शुभं करोति कल्याणम् यूथ सोसाइटी’ NGO की देखरेख भी उन्हीं के मार्गदर्शन में की जा रही है।
आजकल शुभम तिवारी कुछ पुस्तकों के लेखन व संपादन की प्रक्रिया में जुटे हैं। उनकी भावी योजनाओं में शिक्षा तथा मीडिया क्षेत्र से जुड़े कुछ सामाजिक उद्यम शामिल हैं।
-शुभम तिवारी, प्रबंध निदेशक
SaiBaba EduTech Backbone
Every one of our team members is devoted to delivering the finest possible knowledge..
Naina Shrivastava
English & Computer
Dr. Pankaj Sharma
Sports & Polity
Shubham Tiwari
General Studies & Hindi